फरीदाबाद: फरीदाबाद के बॉक्सर सचिन डेकवाल ने फिर से कमाल कर दिया है. बुढेना गाँव के रहने वाले सचिन डेकवाल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फिलीपींस गए थे, 18 अप्रैल को हुए मुकाबले में उन्होंने फिलीपींस के बॉक्सर को दूसरे ही राउंड में हरा दिया.
सचिन डेकवाल की जीत से उनके परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है, पूरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है. सचिन के पिताजी फरीदाबाद नगर निगम में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, उन्हें भी अपने बेटे पर गर्व है.
सचिन के कोच रोशन ने बताया कि फिलीपींस में सचिन के मुक्के अपने विरोधी पर ऐसे बरस रहे थे जैसे कोई लोहे का हथौड़ा चला रहा हो, सचिन ने यह मुकाबला एकतरफा जीता है.
बता दें कि सचिन फरीदाबाद के Warrier Boxing Club से जुड़े हुए हैं, उनके साथ फिलीपींस में तीन अन्य साथी गए थे, तीनों बॉक्सर - अभिषेक वर्मा, सतनाम सिंह और सन्नी चौहान भी मुकाबला जीतकर आये हैं.
Post A Comment:
0 comments: