फरीदाबाद, 1 अप्रैल: तिगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ललित नागर आज अपने कार्यक्रम चलो गाँव चौपाल की ओर में शाहबाद के ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ललित नागर ने प्रदेश की खट्टर सरकार पर करारा प्रहार किया
नागर ने कहा कि भ्रष्टाचार का खात्मा करने का दावा करके सत्ता मेें आई भाजपा के साढ़े तीन सालों में अधाधुंध भ्रष्टाचार हुआ है। दवा घोटाला, एलईडी घोटाला, चावल घोटाला सहित ऐसे कई घोटाले है, जिन्होंने प्रदेश की जनता के समक्ष भाजपा का असली चेहरा उजागर कर दिया है.
नागर ने कहा कि भाजपाईयों ने चार वर्षाे के दौरान केवल लोगों को झूठे सपने दिखाए है और कांग्रेस की परियोजनाओं के फीते काटकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया है। फरीदाबाद के विकास के लिए भाजपा ने सिर्फ एक काम किया है और वह है चार साल पहले मंझावली पुल का उद्घाटन। परंतु उद्घाटन के बाद आज तक इस पुल पर कोई कार्य नहीं हुआ है। जब-जब कांग्रेस द्वारा यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया जाता है, तब-तब मंत्री जी यहां कुछ ट्रालियां मिट्टी डलवाकर लोगों को गुमराह कर यह दिखाने का काम करते है कि पुल पर कार्य चल रहा है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर मंझावली पुल को पूरी तरह से बनाकर तिगांव क्षेत्र की जनता को तोहफा के रुप में समर्पित किया जाएगा।
इस दौरान ललित नागर ने शाहबाद गाँव वालों की सम्स्याने सुनी. समस्याएं सुनने के बाद ललित नागर ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे. तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर बोलते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपाईयों के दिन अब जा चुके है और यह सरकार मात्र कुछ दिनों के ही मेहमान है क्योंकि पूरे प्रदेश की जनता आज बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और सरकार बनते ही पहली कलम से तिगांव क्षेत्र के गांव व कालोनियों का समुचित विकास किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: