फरीदाबाद, 1 अप्रैल: पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो ने एससी/ एसटी एक्ट के संदर्भ में 2 अप्रैल को भारत बंद विरोध प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी और क्राइम ब्रांच यूनिट को निर्देश दिए हैं कि वह इस बंद के दौरान अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखें जिससे शहर में कोई भी अप्रिय घटना न घट सके जिसके लिए करीब 2000 पुलिस बल को तैनात किया जाएगा
डीसीपी एनआईटी कृत पाल सिंह एनआइटी जोन और बीके चौक पर सभी जगहों के प्रभारी होंगे। उनकी सहायता के लिए एसीपी शाकिर और एनआईटी जोन के सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी अपनी-अपनी फोर्स के साथ होंगे। इसी तरह लघु सचिवालय सेक्टर 12 में डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह सेंट्रल जोन लघु सचिवालय की ड्यूटी प्रभारी होंगे। उनकी सहायता के लिए एसीपी आत्माराम और सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी अपनी-अपनी फोर्स के साथ होंगे।
बीके चौक और लघु सचिवालय में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौजूद रहेंगी। एंटी राइट्स इक्यूपमेंट के साथ महिला रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिस रिज़र्व दोनों जगह पर तैनात रहेगी। इसके अलावा क्राइम ब्रांच और सिक्योरिटी ब्रांच को सादे कपड़ों में अपराधी तत्वों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। विरोध प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
Post A Comment:
0 comments: