फरीदाबाद: 28 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बडखल विधानसभा में रोड शो करने वाले हैं जिसे देखते हुए विधायक और नगर निगम अधिकारियों ने युद्ध स्तर से काम शुरू करवा दिया है, लोगों को डर है कि कहीं मुख्यमंत्री खट्टर उनका काम देखकर नाराज ना हो जाएं. नेताओं के इस काम को देखते हुए फरीदाबाद में कोने कोने से CM खट्टर का रोड शो कराये जाने की मांग उठ रही है, लोग सोच रहे हैं कि जैसे ही मुख्यमंत्री खट्टर हमारे यहाँ रोड शो करने का ऐलान करेंगे वैसे ही विधायक नींद से जाग उठेंगे और उनकी समस्याएँ ख़त्म हो जाएंगी.
बल्लभगढ़ के वार्ड-39 में ऊंचा गाँव से भी CM का रोड शो करने की मांग उठी है, वहां पर फ़तेहपुर रोड पर राठौर चौक के पास नाला ओवरफ्लो कर रहा है और उसका पानी गलियों में घुस गया है, वहां पर पैदल चलने की भी जगह नहीं है, लोगों को नरक जैसा अनुभव हो रहा है. यहाँ पर सीमेंटेड गली बनाने का काम शुरू हुआ था लेकिन नाले का पानी भरने की वजह से उसका भी काम रुका हुआ है, बरसात में और भी बुरा हाल हो सकता है.
अगर नगर निगम के कर्मचारी यहाँ पर साफ़-सफाई कर दें और नाले का पानी निकल जाएगा और लोगों को गन्दगी से राहत मिल जाएगी लेकिन यह तभी होगा जब CM वहां पर रोड शो का ऐलान करेंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि नेताओं की नींद तभी जाकर खुलेगी.
Post A Comment:
0 comments: