Followers

कृष्णपाल गुर्जर के पास पहुंचे 38 पार्षद, CM खट्टर का रोडशो सफल बनाने के लिए झोंकेगे ताकत

38-parshad-meet-krishan-pal-gurjar-unite-for-cm-khattar-road-show

फरीदाबाद, 24 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी है क्योंकि नगर निगम के 40 में से 38 पार्षद आज सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पास पहुंचे और कल होने वाले CM खट्टर के रोडशो को सफल बनाने के लिए समर्थन दिया. सिर्फ दो कांग्रेस समर्थक पार्षद मीटिंग में नहीं पहुंचे. पार्षदों के एकजुट होने से पार्टी में आत्मविश्वास आ गया है, कल सभी नेता मिलकर अपनी ताकत दिखाएंगे और बडखल विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोडशो को सफल बनाएंगे.

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 अप्रैल को बडख़ल विधान सभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. CM खट्टर का होने वाला रोड शो बांके बिहारी मन्दिर से शुरू होकर बडखल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ नगर निगम आडिटोरियम के पास सम्पन्न होगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: