फरीदाबाद: कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बडखल विधानसभा में रोड शो करेंगे. कुछ लोग उनका विरोध करने वाले हैं तो कुछ काले झंडे दिखाने वाले हैं.
फरीदाबाद एक समाजसेवी ब्रह्म सिंह चौधरी ने भी CM मनोहर लाल खट्टर को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार दलितों पर दर्ज केस वापस ले वरना वह काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री खट्टर का विरोध करेंगे.
उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को फरीदाबाद के दलितों ने SC/ST एक्ट में बदलाव को लेकर जिले में विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस ने कई दलितों पर केस दर्ज कर लिया.
उन्होंने सरकार से अपील की है कि बेकसूर दलितों पर दर्ज केस खारिज किये जाएं वरना कल काले झंडे के साथ CM का विरोध किया जाएगा और आगे बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: