Followers

चार दिन में CM मनोहर लाल खट्टर ने बडखल के नेताओं के छुडवा दिए पसीनें, दिन-रात हो रहा है काम

newss-haryana-cm-manohar-lal-khattar-bakhal-road-show-ready

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बडखल विधानसभा में रोड शो का ऐलान करके क्षेत्र के नेताओं के पसीनें छुड़वा दिए हैं. मुख्यमंत्री ने चार दिन पहले 24 अप्रैल को रोड शो का ऐलान किया था, जिसे सुनते ही यहाँ के नेताओं के हाथ पाँव फूल गए.

24 अप्रैल से ही नेताओं ने दिन-रात काम शुरू करवा दिया. रोड बनने लगे, साफ़-सफाई होने लगी, इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम शुरू हो गया. सड़कों पर गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया, सीवर की सफाई शुरू हो गयी, अन्य कई काम शुरू हो गए.

चार दिन से क्षेत्र के नेताओं के भागते भागते बुरा हाल है, दिन रात जागकर काम करना पड़ रहा है, नेताओं को डर है कि अगर मुख्यमंत्री खट्टर को कुछ कमी दिख गयी तो अगली बार टिकट कट जाएगा.

यह फोटो 2 नंबर लखानी धर्मशाला रोड की है जहाँ पर कई महीनों से काम चल रहा था लेकिन पूरा नहीं हो पा रहा था, जैसे ही खट्टर साहब के रोड शो का ऐलान हुआ, रातों रात काम शुरू हुआ और इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछा दी गयी. अभी भी गन्दगी दिख रही है लेकिन आज रात में वह भी साफ़ कर दी जाएगी, आखिर खट्टर साहब को काम जो दिखाना है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: