Followers

फरीदाबाद के लोग बोले, हर विधानसभा में रोड शो करें CM, तभी दिखेगा BJP नेताओं का घटिया काम

faridabad-public-want-cm-khattar-road-show-in-every-assembly

फरीदाबाद, 24 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बडखल में रोड शो की खबर सुनकर शहर के लोग खुश हैं क्योंकि अब उन्हें यकीन है कि बीजेपी नेता काम शुरू करेंगे, कम से कम चार दिनों में गड्ढे तो भर ही जाएंगे. जहाँ जहाँ से खट्टर जाएंगे हर रोड को रातों रात काली कर दिया जाएगा, ताकि खट्टर को लगे कि उनके विधायक विकास कर चुके हैं.

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री खट्टर को सभी विधानसभा में सभी सड़कों पर रोड शो करना चाहिए ताकि उन्हें पता चल सके कि बीजेपी नेता कितना धीमा और घटिया काम कर रहे हैं.

हरियाणा की खट्टर सरकार फरीदाबाद के विधायकों को क्षेत्र के विकास के लिए पूरा पैसा दे रही है लेकिन अभी तक आधी सड़कें अधूरी हैं. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने विधायकों के काम का जायजा लेने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करने का फैसला किया है, पहला रोड शो बडखल विधानसभा में 28 अप्रैल को होगा.

अब क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा के पास सिर्फ चार दिनों का समय है, अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसी भी सड़क पर गड्ढा देख लिया तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी, कई जगह पर विधायकों ने चार साल में गड्ढे भी नहीं भरवाए. कम से कम उन्हें गड्ढे तो भरवा देने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब चार दिनों में सीमा त्रिखा गड्ढों को भरवाने और कई जगहों पर रोड को काली करवाने का प्रयास करेंगी. इसके अलावा अगर खट्टर के रोड शो में जनता की भीड़ नहीं आयी तो भी सीमा त्रिखा की छवि को नुकसान होगा, जनता तभी खट्टर का स्वागत करने आएगी जब उसे सीमा त्रिखा का विकास महसूस हुआ होगा. यह विधायक सीमा त्रिखा के लिए परीक्षा की घडी है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगामी 28 अप्रैल को बडख़ल विधान सभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे. यह जानकारी केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लघुसचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक में दी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: