Followers

खूनी दीवार के खिलाफ लड़ने वाले नेता लाल सिंह को 24 घंटे नहीं रोक पायी नीमका जेल, हुए रिहा

faridabad-dabua-leader-lal-singh-free-from-neemka-jail-faridabad

फरीदाबाद: रामप्रसाद की जान लेने वाली खूनी दीवार का विरोध करने के कारण जेल जाने वाली नेता लाल सिंह को नीमका जेल 24 घंटे नहीं रोक सकी और उन्हें जमानत मिल गयी. आज वह जेल से आजाद होकर घर आ गए.

बता दें कि लाल सिंह और कॉलोनीवासियों का घर डबुआ मंडी से लगा हुआ है, कुछ वर्ष पहले मंडी प्रशासन ने कॉलोनीवासियों के घर से लगाकर दीवार खड़ी कर दी जिसकी वजह से लोग के तरफ कैद हो गए. इस दीवार का विरोध शुरू हो गया, मौके पर पुलिस बल पहुंचा जिन्हें देखकर एक व्यक्ति राम प्रसाद को हार्ट अटैक आ गया. उसके बाद भी लाल सिंह ने दीवार का विरोध जारी रखा तो पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा ठोंक दिया.

लाल सिंह को कुछ दिनों तक स्थानीय नेताओं से मदद की लेकिन कल मदद के लिए कोई आगे नहीं आया और उन्हें कोर्ट में सरेंडर करना पडा. कोर्ट ने कल उन्हें जेल भेज दिया लेकिन आज उन्हें जमानत मिल गयी.

जेल से बाहर आते ही लाल सिंह ने NIT के विधायक नागेंदर भड़ाना पर जोरदार हमला बोला है, उन्होंने कहा कि नगेंद्र भड़ाना इतिहास के सबसे घटिया नेता हैं. 

लाल सिंह ने बताया कि मेरे और मेरे सैकड़ों समर्थकों के घर के सामने दीवार खड़ी हुई, इन दोगलों ने जमकर राजनीति की, वोट लिया लेकिन न दीवार गिरवा पाए, न मुकदमा हटवा पाए, रामप्रसाद की जान ले ली और मुझे जेल भेज दिया। लाल सिंह ने क्षेत्र के भाजपा, कांग्रेस नेताओं सहित स्थानीय विधायक को खुली चेतावनी दी है और इन सभी को नपुंशक कहा है। और कहा है कि आ रहा हूँ मैदान में नपुंश्कों, हद हो गई.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: