Followers

लोग बोले, इस स्टेडियम का नाम भीमराव आंबेडकर होता तो इसकी चमक के आगे लॉर्ड्स भी फीका पड़ जाता

faridabad-nahar-singh-cricket-stadium-should-be-bhim-rao-ambedkar

फरीदाबाद, 27 अप्रैल। बडखल विधानसभा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होते थे, नाहर सिंह स्टेडियम किसी समय फरीदाबाद की शान हुआ करता था, दूर दूर से लोग इसे देखने आते थे लेकिन वर्तमान में यह स्टेडियम सड़-गल गया है, चुनाव जीतने से पहले बीजेपी नेताओं ने इसके पुनर्निर्माण का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतते ही वादा भूल गए और सत्ता का मजा लेने लगे.

अब सवाल यह उठता है कि फरीदाबाद की शान कहे जाने वाले इस स्टेडियम की ऐसी हालत क्यों है, इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने कहा कि अगर इस स्टेडियम का नाम नाहर सिंह के बजाय भीमराव आंबेडकर होता तो इसकी चमक के आगे लन्दन का लॉर्ड्स मैदान भी फीका पड़ जाता.

faridabad-nahar-singh-stadium-news

आपने देखा होगा कि बीजेपी सरकारें आजकर डॉ भीमराव पर ज्यादा ही ध्यान दे रही हैं, मोदी सरकार ने डॉ आंबेडकर के नाम से देश में चार बड़े तीर्थ स्थल बनवा दिए हैं जिसमें कई हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, इसके अलावा आंबेडकर के नाम से अस्पताल बनाए जा रहे हैं, और भी कई चीजें बनायी जा रही हैं, बीजेपी वाले सोच रहे हैं कि इस काम से दलित खुश होकर उन्हें वोट देंगे, इसीलिए लोग कह रहे हैं कि नाहर सिंह स्टेडियम तभी बनेगा जब इसका नाम भीमराव आंबेडकर कर दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: