Followers

2E ब्लॉक का प्रभाती जत्था करेगा CM खट्टर का जोरदार स्वागत

haryana-cm-manohar-lal-khattar-roadshow-badkhal-28-april-2018

फरीदाबाद, 27 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के 28 अप्रैल को होने वाले रोड-शो की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 2 E ब्लॉक का प्रभाती जत्था मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करने के लिए तैयार है, रामायण बाग़ में मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया है. पूरा पार्क लाइटों से सजाया गया है, हजारों लोग यहाँ पर मुख्यमंत्री खट्टर का स्वागत करेंगे.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का रोड शो कार्यक्रम सायं 4:30 बजे बांके बिहारी मंदिर से आरंभ होगा, जिसके बाद यह रोड शो चिमनी बाई चौक, बी.के. चौक, बीकानेर से मुडते हुए कल्याण सिंह चौक, सब्जी मंडी, मिलाप दवाखाना चौक, एनएच 1 व 2 का चौक, रामायण बाग, हनुमान मंदिर, एनएच-3 व सी.डी.ई.एफ. से होते हुए नगर निगम के सभागार में पहुंचेगा, जहां पर इसका समापन होगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: