फरीदाबाद, 27 अप्रैल: बढती गर्मी में पानी किल्लत को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के नव नियुक्त वरिष्ठ उपप्रधान टीका डागर ने लायर्स चैम्बर्स बिल्डिंग में वकीलों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था हेतु व आर.ओ. सिस्टम के लिए अपने निजी कोष से प्रधान बाॅबी रावत को एक लाख रूपये दिए.
इस अवसर पर टीका डागर ने कहा मेरे वकील भाईयों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस जिम्मेदारी को निभाऊंगा और वकीलों की हर समस्या का समाधान करने के साथ-साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। लायर्स चैम्बर्स बिल्डिंग में पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या थी जिसे मैंने महसूस किया इसलिए प्राथमिक तौर पर इसका समाधान किया।
इस मौके पर प्रधान बाॅबी रावत, सैकेट्री जोगेन्द्र नरवत, संयुक्त सचिव कुलदीप चंदीला, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश वर्मा, महेन्द्र गर्ग, अमित शर्मा, सर्वेश कौशिक, मौहम्मद शाहनवाज, संजय गौड़ मुख्य रूप से मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: