Followers

5N में ट्यूशन पढ़ने आये 10 साल के मासूम बच्चे को टीचर ने मार मार कर उधेड़ी चमड़ी

women-teacher-priya-gulati-beateden-tution-student-sent-jail-news

फरीदाबाद: शहर के NIT 5 में एक शर्मनाक खबर आयी है, एक स्कूली महिला टीचर ने अपने घर में ट्यूशन पढ़ने आये 10 साल के मासूम बच्चे को मार मार कर चमड़ी उधेड़ दी, टीचर ने छात्र को इतनी बेहरमी से पीटा की वह मार खाते-खाते बेहोश हो गया।

पुलिस को दी शिकायत पीड़ित मासूम के पिता ने बताया की मैं गगन खुराना निवासी 5K/102 N.I.T 5 फरीदाबाद का रहने वाला हूँ। मेर बेटा जो MODERN DPS की कक्षा 6 का स्टूडेंट है जिसकी पढ़ाई के लिए हम लोग अपने बेटे को ट्यूशन पढ़ने के लिए 5H/39 N.I.T फरीदाबाद में लेडीज टीचर प्रिया गुलाटी के पास भेजते है।

प्रिया गुलाटी Dude And Dolls स्कूल की टीचर है। मेरा बेटा शाम 6 से 8 बजे तक ट्यूशन पढ़ता है. कल जब मैं उसे ट्यूशन से लेने गया तो मझे वहां आधा घंटा इंतज़ार करना पड़ा. मेरा बेटा ट्यूशन सेंटर से 8.30 बजे बाहर निकला. मैं उसे लेकर जब में घर पंहुचा तो मेरी पत्नी ने मेरे बेटे के मुँह पर चोट के निशान देखे और इस बारे में पूछा तो बेटा जोर-जोर से रोने लगा और अपने कपडे उतार कर जगह-जगह चोटों के निशान दिखाने लगा.

पुलिस में शिकायत मिलने के बाद बच्चे का बादशाह खान हॉस्पिटल से मेडिकल करवाया गया. थाना N.I.T पुलिस ने अभिभावक की शिकायत पर टीचर प्रिया गुलाटी के खिलाफ जुनैल एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर टीचर को कोर्ट पेश कर दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: