Followers

CM खट्टर की आँखों में धूल झोंकने के लिए नाहर सिंह स्टेडियम रोड पर गिरवा दी गयीं ईंटें

news-faridabad-nahar-singh-cricket-stadium-road-repair-work-cm

फरीदाबाद, 27 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बहुत ईमानदार नेता और मुख्यमंत्री माना जाता है, इनकी ईमानदारी पर कोई शक नहीं करता लेकिन उनके सीधेपन का लाभ उठाकर उनकी ही पार्टी के नेता गलत काम कर रहे हैं. कल मुख्यमंत्री का बडखल विधानसभा में रोडशो है, तीन साल से नाहर सिंह स्टेडियम रोड अपने हाल पर छोड़ दिया गया है लेकिन CM के दौरे की घोषणा के पास रातों रात इस रोड पर ईंटें गिरा दी गयीं ताकि CM को लगे कि यहाँ पर काम हो रहा है, ऐसा करके CM की आँखों में धूल झोंकने की कोशिश की गयी है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का 28 अप्रैल को होने वाले रोड-शो का रोड-मैप तैयार कर लिया गया है. देखने पर ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री खट्टर को सिर्फ नयी बनी हुई सड़कों पर से घुमाया जाएगा. पुरानी और जर्जर सड़कों पर उन्हें नहीं घुमाया जाएगा ताकि उन्हें सिर्फ विकास दिखे.

बडखल विधानसभा क्षेत्र में ही अंतर्राष्ट्रीय नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होते थे, नाहर सिंह स्टेडियम किसी समय फरीदाबाद की शान हुआ करता था, दूर दूर से लोग इसे देखने आते थे लेकिन वर्तमान में यह स्टेडियम सड़-गल गया है, चुनाव जीतने से पहले बीजेपी नेताओं ने इसके पुनर्निर्माण का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतते ही वादा भूल गए और सत्ता का मजा लेने लगे, यह स्टेडियम भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नजर पड़ने का इन्तजार कर रहा है लेकिन नेताओं ने बड़ी चालाकी से जान बूझकर इसे रूट-मैप में नहीं डाला है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का रोड शो कार्यक्रम सायं 4:30 बजे बांके बिहारी मंदिर से आरंभ होगा, जिसके बाद यह रोड शो चिमनी बाई चौक, बी.के. चौक, बीकानेर से मुडते हुए कल्याण सिंह चौक, सब्जी मंडी, मिलाप दवाखाना चौक, एनएच 1 व 2 का चौक, रामायण बाग, हनुमान मंदिर, एनएच-3 व सी.डी.ई.एफ. से होते हुए नगर निगम के सभागार में पहुंचेगा, जहां पर इसका समापन होगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: