Followers

गंदी होली खेलने वालों के लिए खुशखबरी, BJP सरकार ने हार्डवेयर चौक पर भरवाया गन्दा-बदबूदार पानी

hardware-chowk-sewerage-overflow-dirty-water-on-pyali-hardware-road

फरीदाबाद, 2 मार्च: होली पर कुछ लोग रंगों से होली खेलते हैं तो कुछ लोग कीचड और गंदे पानी से भी होली खेलते हैं, अगर कोई गंदे पानी से होली खेलने का शौक़ीन है तो उसके लिए खुशखबरी है क्योंकि हार्डवेयर चौक पर बीजेपी नेताओं और नगर निगम प्रशासन की मेहरबानी से बहुत ही गन्दा और बदबूदार पानी भरा हुआ है, यह पानी इतनी गन्दा है कि बिना मुंह पर रूमाल धरे वहां से गुजरना मुश्किल है.

शहर के हार्डवेयर चौक से प्याली चौक जाने वाली सड़क के एक तरफ कई महीने से गन्दा पानी भरा है और सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं लेकिन नगर निगम न तो सड़क के किनारे का नाला साफ़ करवा रहा है और न ही नेता सड़क बनवा रहे हैं। इस सड़क से होकर डबुआ कालोनी, जवाहर कालोनी, पर्वतीय कालोनी सहित न्यू जनता कालोनी के लाखों लोग आते जाते हैं और हर रोज यहाँ जाम लगा रहता है। साढ़े तीन साल पहले जब शिव चरण लाल शर्मा हरियाणा सरकार में मंत्री थे तब उन्होंने इस सड़क की कायाकल्प करवाई थी लेकिन उसके बाद सड़क के किनारे वाला नाला शायद कभी साफ़ नहीं करवाया गया और नाले का पानी सड़क पर भरने लगा और सड़क की हालत खराब हो गई।

आज होली का त्यौहार है और लोग यहाँ काफी देर तक जाम में फंसे दिखे। जाम में फंसा एक युवक बोला खट्टर सरकार ने नगर निगम से मिलकर इस सड़क पर गन्दा पानी इसलिए भरवाया है ताकि गंदी होली खेलने वालों को गंदे पानी की जरूरत न पड़े। इसी रोड पर बाथरूम की सफाई करने वाले टैंकर भी खाली किये जाते हैं जिस कारण इस नाले का पानी बहुत ही गंदा है और लोग मजबूरी में इस पानी से निकल कर जाते हैं। ये पानी स्थानीय नेताओं की विदाई का कारण बन सकता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: