Followers

ACP क्राइम राजेश चेची को मंहगा पड़ा अच्छे-अच्छे काम करना, फरीदाबाद से तुरंत ट्रांसफर का आदेश

faridabad-acp-crime-rajesh-kumar-chechi-transfer-by-dgp-haryana

फरीदाबाद, 2 मार्च: फरीदाबाद में अगर कोई पुलिस अफसर अच्छे अच्छे काम करेगा या करने के बारे में सोचेगा, अगर कोई अफसर अच्छे काम करके फरीदाबाद के लोगों का दिल जीतने की कोशिश करेगा या बदमाशों का एनकाउंटर करवाकर गुंडों में दहशत फैलाने की कोशिश करेगा तो उसका ट्रान्सफर हो जाएगा.

जी हाँ, ACP Crime राजेश कुमार चेची के ट्रान्सफर के बाद शहर में ऐसी ही चर्चा है. राजेश कुमार चेची को तत्काल प्रभाव से ट्रान्सफर किया गया है, होली के दिन ही उन्हें बोरिया बिस्तर उठाकर चंडीगढ़ पहुँचने के आदेश दिए गए हैं. DGP बीएस संधू ने उन्हें आज ही चंडीगढ़ रिपोर्ट करने के लिए कहा है.

आपको बता दें कि ACP क्राइम राजेश चेची ने हाल ही में उनकी बेटी की शादी में मिले 11 लाख के कन्यादान को गरीबों के लिए काम करने वाली संस्था को दान कर दिया था, इसके अलावा के बदमाश के एनकाउंटर में मिली इनामी राशि को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने गरीबों को दान कर दिया था.

राजेश चेची के अच्छे अच्छे कामों ने शहर के लोगों का दिल जीत लिया था साथ ही बदमाशों में दहशत फ़ैल गयी थी लेकिन शायद सरकार को उनका अच्छा काम पसंद नहीं आया और उन्हें बिना संभलने का मौका देते हुए ट्रान्सफर का आदेश सुना दिया गया.

राजेश चेची के ट्रान्सफर से शहर की समाजसेवी संस्थाएं दुखी हैं और कुछ संस्थाओं के लोग लामबंद होकर इस तबादले का विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कल सामाजिक संस्थाओं के लोगों की एक बैठक होने वाली है और बैठक में आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।

एसीपी क्राइम राजेश चेची ने शहर में सेफ ऐंड सेक्योर ग्रुप बना रखा था जिसमे शहर के कई हजार लोग जुड़े थे और अब इस ग्रुप में सन्नाटा फ़ैल गया है और एक हजार से ज्यादा लोग दुखी हैं और इनमे से काफी लोग तो आज होली भी नहीं मना रहे हैं। अधिकारियों का तबादला तो होता रहता है और ये एक नियम है लेकिन देश में देखा जाता है कि कुछ अच्छे अधिकारियों का तबादला लोग पचा नहीं पाते और कई शहरों में अच्छे अधिकारियों के तबादलों के बाद बड़े बड़े प्रदर्शन हुए हैं। फरीदाबाद में सुभाष यादव के बाद पहला ये तबादला है जिससे शहर के अधिकांश लोग दुखी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: