Followers

BREAKING NEWS, क्राउन प्लाजा में सागर रत्ना रेस्टोरेंट में लगी आग, मची भगदड़

fire-in-sagar-ratna-restaurant-in-crown-plaza

फरीदाबाद, 12 मार्च: शहर में आज अचानक आग लगने से क्राउन प्लाजा में अफरातफरी मच गयी, हालाँकि  बड़ा हादसा होने से टल गया, सेक्टर 15 स्थित क्राउन प्लाजा में सागर रत्ना रेस्टोरेंट की चिमनी में अचानक आग लग गई। हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया

नेशनल हाईवे स्थित क्राउन प्लाजा मॉल में बने सागर रत्ना रेस्टोरेंट में एकाएक भयंकर आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आई और आग पर रेस्टोरेंट में लगे उपकरणों से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया ।

बताया जा रहा है कि सागर रत्ना रेस्टोरेंट के फ्रंट हिस्से में कुछ परिवार खाना खा रहे थे. तभी पिछले हिस्से में पहले धुआं और अचानक आग लग गई, और आग ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया। आग लगते ही खाना खा रहे लोगों में भी भगदड़ मच गई और आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने फायर उपकरणों से आग पर काबू कर लिया, लेकिन आग लगनें के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. 


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: