फरीदाबाद, 12 मार्च: आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा प्रभारी धर्मबीर भड़ाना ने सैक्टर-21D स्थित पार्क में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आगामी 25 मार्च को हरियाणा के हिसार में आम आदमी पार्टी की हरियाणा बचाओ रैली के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण पत्र दिया और कहा अधिक से अधिक लोगों को रैली में हिसार ले जाने के लिए कहा. इसके लिए कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर लोगों को रैली में आने के लिए न्योता देंगें.
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भडाना नें कहा कि पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृतव में होने वाली ‘हरियाणा बचाओ रैली’ प्रदेश को भाजपा के अत्याचार और कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए की जा रही है। लोग भाजपा की नीतियों एवं झूठ के पुलिंदों से तंग आ चुके हैं. और आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प के रूप में नजर आ रही है।
साथ ही भडाना नें कहा कि जनता की समस्याओं और सरकार की मनमानी के खिलाफ केवल आम आदमी पार्टी ही लड़ाई लड़ रही है. और अब भाजपा के अत्याचार से जनता को निजात दिलाने का काम आप पार्टी करेगी, और उन्होंने अपील किया कि सभी लोग में रैली में पहुंचे और और रैली को सफल बनाएं इस मौके पर पार्टी के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
Post A Comment:
0 comments: