Followers

फरीदाबाद में अचानक पुल के हो गए दो टुकड़े, सैकड़ों लोगों की थमी साँसें, देखें VIDEO

faridabad-sector-25-nahar-pull-broken-video-become-viral

फरीदाबाद: फरीदाबाद से हैरान करने वाला खबर आयी है, सेक्टर - 25 के पास बना एक पुल अचानक ढह गया जिसमें एक ट्रक के साथ कई अन्य वाहन भी फंस गए। फिलहाल हादसे मे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त लोहे की सीट का रोल लादकर एक ट्रक इस पुल से गुजर रहा था, तभी अचानक पुल भरभरा कर गिर पड़ा। 

पुल टूटने से उसपर मौजूद छोटे बड़े वाहन सभी नहर में गिर गए। लोगों ने बताया कि इनमें दो बाईक सवार भी गिर गए थे, लेकिन वो कौन थे कहां है?  इस बात की जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल करीब बीस से पच्चीस साल पुराना है और यह हादसा प्रशासन की लापरवाही से हुआ है। अगर प्रशासन ने समय रहते इस पुल की मरम्मत करवा दी होती तो इस तरह का बड़ा हादसा ना होता.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: