फरीदाबाद, 9 मार्च: महिला दिवस के अवसर पर फरीदाबाद की संस्था Change Will Come ने साइकिल रैली का आयोजन किया जिसमें उनका साथ कई संस्थानों - जैसे दक्ष फाउंडेशन ने भी दिया.
इस रैली को फ़रीदाबाद पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया। रैली में स्कूल कालेज की छात्रायें, ब्रह्मकुमारी की महिलायें व बहुत सी अन्य महिलाओं ने सयकिल चलाई ।
महापौर सुमन बाला व ACP women पूजा डाबला मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे साथ में ट्रैफ़िक पुलिस इन्स्पेक्टर विनोद कुमार व महिला थाना SHO व ट्रैफ़िक ताऊ विरेंदर सिंह भी मौजूद रहे.
रैली को सेक्टर 16 महिला थाने से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया। जो कि सेक्टर 15 से होते हुए टाउन पार्क होते हुए वापस सेक्टर 16 में समाप्त कि गयी.
इस रैली का मुख्य उदयेश्य महिलाओं का सम्मान था कि वे अपने सम्मान के लिए ख़ुद लड़ सकती है. तथा वे किसी भी मामले मे पुरुषों से कम नहीं है.
Post A Comment:
0 comments: