फरीदाबाद: फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ पोर्टल-वेबसाइट हरियाणा राज्य की पहली सबसे सुरक्षित वेबसाइट बन गयी है, इस वेबसाइट को अब हैक नहीं किया जा सकता. इस वेबसाइट को खोलना, ख़बरें पढता अब सबसे सुरक्षित हो चुका है. बता दें कि SSL सर्टिफिकेट लेने के बाद URL में HTTP के बजाय HTTPS लिखा दिखता है जिसका मतलब है कि अब डाटा सुरक्षित प्रोटोकॉल के जरिये सर्व किया जा रहा है. इसके अलावा URL में Secure लिखा दिखता है.
आपको बता दें कि फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ ने अपने पाठकों को सुरक्षा की गारंटी देने के लिए SSL सर्टिफिकेट लिया है जिसका मतलब होता है Secure Socket Layer. यह वेबसाइट का अभेद्य कवच माना जाता है जिसे हैकर भेद नहीं सकते, हैक नहीं कर सकते, वायरस नहीं अपलोड कर सकते और पाठकों के मोबाइल-लैपटॉप पर भी बुरी नजर नहीं डाल सकते.
आपको बता दें कि फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ जिले की सबसे सुरक्षित वेबसाइट है, हरियाणा पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट के पास भी SSL सुरक्षा नहीं है, हरियाणा सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के पास भी SSL सुरक्षा नहीं है, फरीदाबाद जिले की अधिकारिक वेबसाइट के पास भी SSL सुरक्षा नहीं है और राज्य के किसी न्यूज़ पोर्टल के पास भी SSL सुरक्षा नहीं है. यह सुरक्षा लेना खाफी खर्चे का सौदा है लेकिन हमने अपने पाठकों और खुद को सुरक्षित रखने के लिए यह सुरक्षा ली है.
http://faridabad.nic.in/fbdnew/default.htm
http://haryanapoliceonline.gov.in/login.aspx
http://haryana.gov.in/
Post A Comment:
0 comments: