Followers

बीके अस्पताल में अचानक पहुँच गए उद्योग मंत्री विपुल गोयल, 10 रुपये थाली वाला खाया भोजन, पढ़ें

Faridabad Old MLA and Haryana Industrial Minister Vipul Goel eat Rs 10 thali food in BK Hospital Canteen to check quality
vipul-goel-eat-rs-10-thali-food-in-bk-hospital-faridabad-quality-check

फरीदाबाद: अक्सर नेता लोग कोई ना कोई अच्छा काम करते रहते हैं लेकिन उसे फॉलो नहीं करते जिसकी वजह से कुछ दिन बाद अच्छे काम अपने आप बन हो जाते हैं या लापरवाही से काम होने लगता है जिसकी वजह से जनता दुखी हो जाती है लेकिन फरीदाबाद के विधायक और राज्य के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ऐसे नेताओं में नहीं हैं, वह अगर कोई अच्छा काम शुरू करते हैं तो उसे फॉलो भी करते हैं और उसकी मोनिटरिंग भी करते हैं.

कुछ महीनों पहले विपुल गोयल ने बादशाह खान अस्पताल में नवचेतना ट्रस्ट के सहयोग से एक कैंटीन की शुरुआत की थी जिसमें सिर्फ 5 और 10 रुपये थाली वाला भोजन उपलब्ध करवाया था. यह काम करके उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बीके अस्पताल में मरीजों और आसपास काम करने वाले लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध करवाया.

इस कैंटीन में बने खाने की गुणवत्ता बनी रहे इसलिए विपुल गोयल लगातार बीके अस्पताल में बनी फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट की कैंटीन का दौरा करते रहते हैं। शनिवार को भी उद्योग मंत्री अचानक बीके अस्पताल में खाना खाने पहुंच गए। उन्होने आम लोगों के साथ 10 रूपये की थाली का भोजन किया। इस मौके पर खाना खाने आए लोगों से उन्होने खाने की क्वालिटी पर राय ली और सुझाव भी मांगे। इस मौके पर लोगों ने 5 रूपये और 10 रूपये में अच्छी क्वालिटी का भोजन और शुद्ध शीतल पानी की उपलब्धता करवाने के लिए फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट और विपुल गोयल की तारीफ की।

विपुल गोयल ने कहा कि इस कैंटीन में लगातार सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अच्छी क्वालिटी के भोजन के साथ आराम से खड़े होकर या बैठकर लोग खाना खा सकें इसके लिए कैंटीन में शेड का भी निर्माण किया गया है। उन्होने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वन के बाद गुणवत्ता कायम रहे, इसके लिए वो आगे भी लगातार नजर बनाए रखेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि खाने के बारे में अच्छे फीडबैक से वो खुश हैं और आगे भी लोगों के सुझाव आमंत्रित हैं। इससे पहले विपुल गोयल बजट पर एक सेमिनार में डिलाइट होटल भी गए लेकिन वहां लंच करने की बजाए विपुल गोयल ने बीके अस्पताल में 10 रूपये की थाली का भोजन कर अपनी योजना का मुआयना करना बेहतर समझा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Health

Post A Comment:

0 comments: