Followers

होड़ल-नूंह मार्ग जाम के मामले में 20 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

hodal-police-register-fir-against-20-named-people-hodal-hun-road-jaam

होडल: भीमसीका गांव में रविवार को दो बच्चों की दुर्घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए होड़ल-नूंह मार्ग जाम के मामले में 20 नामजद सहित 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जाम का यह मामला सहायक सब इंस्पेटर सुरेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

बता दें कि रविवार को एक कंटेनर ने भीमसीका गांव के  दो सगे भाई हयात (चार वर्ष) व हैदर( छह वर्ष) कंटेनर की चपेट में आ गए। जिसमें चार वर्षीय हयात की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बड़ा भाई हैदर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए नूंह के हसन खां मेवाती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना के बाद मार्ग पर जाम लगा दिया। 

जाम के बाद डीएसपी मौजी राम व थाना प्रभारी कृष्ण कांत मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को जाम को खुलवाने का कहा था। लेकिन ग्रामीण नहीं माने थे। 

उटावड पुलिस चौकी में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की शिकायत पर भीमसीका निवासी फैयाज, जानू, कयूम, यहूदा, इमरान, रती मोहम्मद, उमर, हारून, हब्बी, खानू, ताहिर, रज्जाक, आबिद, टोंटा, बिल्ला, उमर मोहम्मद, राहुल, साहरुख, इकबाल,रब्बुल, जकरिया तथा 150 अन्य ग्रामीणों के खिलाफ जाम लगाने का मामला दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: