Followers

डॉ हेमंत अत्री ने किया 48वीं बार रक्तदान, बोले, आप भी करते रहिये रक्तदान, बचाइये लोगों की जान

Faridabad Dr Hemant Atri donated blood 48th time in Rotary Blood Camp Faridabad astha today news
faridabad-dr-hemant-atri-donated-blood-48th-times-rotary-blood-camp

फरीदाबाद: फरीदाबाद शहर में रहने वाले डॉ. हेमंत अत्री और उनकी टीम ने रक्त दान और अंग दान को लेकर काफी समय से मुहिम चलाई हुई है इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज 'रोटरी ब्लड कैंप आस्था फरीदाबाद' में उनकी चार्टर डे पर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर धीरज भुटानी भी शामिल हुए.

इस मौके पर डॉ. हेमंत अत्री ने अपना 48वां रक्त दान किया और उनके साथ डब्बू ने भी अपना दूसरा रक्त दान किया.

इस मौके पर डॉ. हेमंत अत्री ने सभी लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि हम सब लोगों को रक्त दान करना चाहिए, रक्त दान महादान है, हमें किसी की जान बचाने के लिए MBBS डिग्री की जरूरत नहीं है, हम समय समय पर रक्तदान करके भी जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं. लोगों की जान बचा सकते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि रोटरी ब्लड कैंप के सेक्रेट्ररी दीपक ने पूरी निष्ठा के साथ इस मुहीम को आगे बढ़ाया है ताकि किसी को रक्त की कमीं की वजह से अपनी जान न गंवानी पड़े, हम सभी लोगों को इस महान कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए और अधिक से अधिक मात्रा में रक्त दान करके आज हो रहे इस रक्त दान शिविर को सफल बनाना चाहिए.

इस मौके पर दीपक ने जज़्बा फाउंडेशन की हर तरह की मदद देने का वादा किया ताकि समाज के लोगो की हर तरह से भलाई की जा सके. आज हो रहे इस कैंप को सफल बनाने के लिए  जज़्बा फाउंडेशन से नीरज मिश्रा, अजय आर्य, डब्बू जी, योगेश  सहअल, फरीदाबाद  डोनर  क्लब शामिल रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: