फरीदाबाद, 15 फ़रवरी: आज हरियाणा के जींद में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बाइक रैली है जिसमें करीब 1 लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है, सभी लोग बाइक से ही रैली स्थल पर पहुंचेंगे, पूरे हरियाणा से लोग रैली स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
इस रैली में पहुँचने के लिए फरीदाबाद नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और भाजपा के जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने भी अपनी युवा ताकत दिखायी है, सैकड़ों लोगों के साथ उन्होंने भी जींद रैली के लिए कूच किया है.
फरीदाबाद के युवाओं ने रैली के लिए ज्यादा जोश दिखाया है, सुबह से ही हाईवे भगवा रंग में रंगा नजर आया. भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता बाइक पर सवाल होकर जींद रैली में जाते दिखे. भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में यहाँ के करीब 50 हजार लोग रैली में पहुंचेंगे.
फरीदाबाद के युवाओं ने रैली के लिए ज्यादा जोश दिखाया है, सुबह से ही हाईवे भगवा रंग में रंगा नजर आया. भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता बाइक पर सवाल होकर जींद रैली में जाते दिखे. भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में यहाँ के करीब 50 हजार लोग रैली में पहुंचेंगे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रैली में शामिल होने वाले सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनकर निर्धारित स्पीड से ही बाइक चलायें, इसके अलावा घर से गर्म कपडे पहनकर ही बाहर निकलें. आपकी सुखद यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं.
Post A Comment:
0 comments: