Followers

विधायक सीमा त्रिखा बोलीं, जींद की भीड़ देखकर पस्त हो जाएंगे विरोधियों के हौसले, जनता BJP के साथ

badkhal-mla-seema-trikha-ready-for-jind-bike-rally-amit-shah

फरीदाबाद, 15 फ़रवरी: बडखल विधायक सीमा त्रिखा ने जींद में 15 फरवरी को  होने वाली अमित शाह की  विशाल युवा हुंकार रैली के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बाईक रैली में बढख़ल क्षेत्र से सबसे अधिक लोग शामिल होंगे और इस रैली को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. और लोगों को इस बात का विश्वास हो गया है कि भाजपा ही उनके हितों को ध्यान में रखकर उन्हें हर सुविधाएं मुहैया करा रही है।

सीमा त्रिखा ने कहा कि इस रैली में पहुंचने वाली भीड़ विपक्षियों को एक बार फिर सोच विचार करने पर मजबूर कर देगी कि अब उनका देश व प्रदेश में वर्चस्व समाप्ती की ओर है। क्योकि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तभी से देश व प्रदेश की जनता को  सभी सुख सुविधाएं मिल रही है जिसे जनता अच्छी तरह से  जान चुकी है. इसलिए इस रैली में विपक्षियों के हौंसले पूरी तरह चकनाचूर हो जायेंगें. 

वहीँ सीमा त्रिखा ने कहा बडख़ल क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व विकास में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर का महत्वपूर्ण योगदान है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: