फरीदाबाद: अपराध शाखा सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर और उनकी टीम चोर लुटेरों पर कहर बनकर टूट रही है और हर रोज कोई न कोई चोर टीम के हत्थे चढ़ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ क्राइम ब्रांच सेक्टर टीम ने दो और मामले सुलझाए हैं। थाना कोतवाली में दर्ज एफआईआर नंबर 123 जो 15,03,17 को दर्ज हुई थी उसमे संदीप मोर की टीम ने आसिफ पुत्र जसमाल जो अलवर राजस्थान का रहने वाला है उसे दबोच लिया है।
इसंपेक्टर संदीप मोर ने बताया कि खेड़ी पुल थाने में दर्ज एफआईआर 214/17 u/s 395.365.506 IPC वाला मामला भी सुलझा लिया गया है और इस मामले में सुनील पुत्र ब्रम्हपाल गांव भनोता जिला गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से एक नोकिया का फोन बरामद किया गया है। मालुम हो कि क्राइम ब्रांच की ये टीम लगभग दो हफ़्तों में कई चोरों को द

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर और उनकी टीम चोर लुटेरों पर आफत बनकर टूट पड़ी है. हर रोज कोई न कोई चोर टीम के हत्थे चढ़ रहा है।
ताजा जानकारी के मुताबिक़ क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने दो और मामले सुलझाए हैं। थाना कोतवाली में दर्ज एफआईआर नंबर 123 जो 15,03,17 को दर्ज हुई थी उसमे संदीप मोर की टीम ने आसिफ पुत्र जसमाल को दबोचा है जो अलवर राजस्थान का रहने वाला है.
इसंपेक्टर संदीप मोर ने बताया कि खेड़ी पुल थाने में दर्ज एफआईआर 214/17 u/s 395.365.506 IPC वाला मामला भी सुलझा लिया गया है और इस मामले में सुनील पुत्र ब्रम्हपाल गांव भनोता जिला गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से एक नोकिया का फोन बरामद किया गया है। मालुम हो कि क्राइम ब्रांच की ये टीम लगभग दो हफ़्तों में कई चोरों को दबोच चुकी है और कई मामले सुलझाए गए हैं।बोच चुकी है और कई मामले सुलझाए गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: