Followers

ATM में घुसकर, लोगों को झांसा देकर निकाल लेते थे पैसे, इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने 2 को दबोचा

CIA Central Zone Inspector Jitendra Yadav arrested two ATM Frauds who cheat and withdraw money from account
cia-central-zone-incharge-jitendra-yadav-arrested-2-atm-frauds

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल जोन के प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने दो ऐसे ठगों को पकड़ा है जो एटीएम में घुस कर लोगों को झांसा देकर उनके पैसे निकाल लेते थे.

इंस्पेक्टर यादव ने बताया कि जिन दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है. उन्हें पहला संतोष यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी आदर्श नगर, बल्लभगढ़ फरीदाबाद का है. जबकि दूसरा सोहेल उर्फ सूफी पुत्र खुर्शीद निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद का है।

उन्होंने बताया कि इनके ऊपर दो मामले पहले से दर्ज हैं जिनमे पहला CASE FIR NO. 67 Dt. 26-1-18 U/S 420,380. Ipc ps Mujesar Fbd और दूसरा Case fir no. 509 dt. 26-7-17 u/s 420,380 Ipc ps mujesar fbd. इन दोनों के पास से 21400 रूपये बरामद किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों को आज अदालत में पेश कर नीमका जेल भेजा जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: