Followers

मैं योगी को लेकर आया फरीदाबाद तो यहाँ भी रुक गए अपराध, होने लगी गुंडों की ठुकाई: अवतार भड़ाना

avtar-bhadana-told-yogi-came-faridabad-so-crime-stopped-here

फरीदाबाद: अवतार भड़ाना का एक वीडियो वाइरल हो रहा है. जिसमे वो कहते हुए दिख रहे हैं कि सूरजकुंड में योगी जी आये थे तबसे फरीदाबाद में अपराध रुक गया. ये योगी जी की देन है क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी अपराध पर लगाम लगा दिया है. और जब उनके चरण फरीदाबाद में पड़े तो यहाँ भी कई अपराधियों का वही हाल हुआ जो उत्तर प्रदेश के अपराधियों का हो रहा है।

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा पर फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार भडाना ने बड़ा हमला बोला है और कहा है कि हुड्डा को मैंने पहले आगाह किया था कि आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं उससे आगे आपको मुसीबत आ सकती हैं लेकिन वो समझे नहीं और पलवल में एक ही परिवार तक सीमित रहे और उनका बुरा हाल हो गया। 

उन्होंने कहा कि मैं पलवल आकर काफी दुखी हूँ क्योंकि मैंने हुड्डा से कहा था कि आपके पतन का कारण पलवल बनेगा लेकिन वो समझे नहीं। उन्होंने कहा कि कई बार राजनीति सब कुछ नहीं होती, मैं हुड्डा का खास था लेकिन वो एक व्यक्ति को जेल भेजने की साजिश रच रहे थे तभी मैंने उन्हें रोका था लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने इशारा किया कि हुड्डा भी जेल जा सकते हैं। 

भड़ाना ने कहा कि हुड्डा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और जहां उन्होंने लोगों को भेजा है वहीं अब वो भी जायेंगे, उन्होंने कहा कि मैंने योगी जी और खट्टर जी को सूरजकुंड में मिलाया और फरीदाबाद में अपराध रुक गए, भड़ाना बोले मैं राष्ट्रीय नेता हूँ छोटी मोटी बात नहीं करता। देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: