हथीन: इंटरनेट की साईट ओएलएक्स पर कम कीमत में गाडी बेचने का झांसा देकर लूटने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को एंटी व्हीकल थैप्ट टीम ने गिरफ्तार किया है। जबकि तीन सदस्य अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी व्हीकल थैप्ट के इंचार्ज यासिर खान को मुखबिर से सूचना मिली कि इंटरनेट की साईट ओएलएक्स पर कम कीमत में गाडी बेचने का झांसा देकर मध्यप्रदेश के जिस व्यक्ति से 4 लाख रूपये लूटे थे, वे बदमाश हुडीथल गांव से लखनाका जाने वाले कच्चे रास्ते के जंगल मे हैं।
सूचना मिलते ही उन्होंने हैडकांस्टेबल जमील अहमद, रासिद, कांस्टेबल कुतबुद्धीन, मुबारिक, हसन व राकेश को शामिल कर एक टीम का गठन किया, जिसने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर तीनों को बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में पकडे गए बदमाशों ने अपना नाम इकबाल निवासी मंडौरा थाना गोवरधन जिला मथुरा, मुबारिक निवासी लखनाका और शहीद निवासी गोलपुरी थाना नूंह बताया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने उक्त घटना में अपने तीन अन्य साथियों गोलपुरी निवासी जुबैर, शौकिन व राजस्थान के थाना टपुकडा अंर्तगत गांव उभाराका निवासी तौफिक को भी शामिल बताया। एंटी व्हीकल थैप्ट के इंचार्ज यासिर खान ने बताया कि 24 दिसम्बर 2017 को उक्त बदमाशों ने रणजीत सिंह बिसौरिया निवासी विहार कॉलोनी आसाराम बापू आश्रम के पास विलावली जिला इंदौर को इंटरनेट की ओएलएक्स साईट पर एमपी नम्बर की एक स्वीफ्ट डिजायर कार का सौदा 4 लाख रूपये में तय कर बेचने के लिए हथीन बुला लिया और उसे हथीन के निकट जंगलों में ले जा कर मारपीट कर कटटे की नोंक पर 4 लाख रूपये की नकदी व 2 मोबाइल फोन लूट लिए तथा चलती गाडी में से उसे फैंककर फरार हो गए थे।
इस संदर्भ में पीडित रणजीत सिंह ने 30 दिसम्बर को हथीन थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इनसे लूटी गई रकम व मोबाइल तथा कटटा बरामद किया जा सके और अन्य वारदातों का खुलासा हो सके। उन्होंने दावा किया कि अन्य फरार तीनों आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चौथी क्लास तक पढा है मास्टरमाइंड
इंटरनेट की ओएलएक्स साईट पर कम कीमत में गाडी बेचने का झांसा देकर लूटने वाला गिरोह का मास्टरमाइंड उत्तरप्रदेश के मथुरा जिला के गोवरधन थाना अंर्तगत गांव मंडौरा निवासी इकबाल केवल चौथी कक्षा तक ही पढा हुआ है। वह गांव में परचून की एक छोटी सी दुकान करता था। बताया जाता है कि उसके गांव के कुछ बदमाश इस प्रकार की घटनाओं को अपने मोबाइल से अंजाम देते थे। उन बदमाशों को इस प्रकार करता देख इकबाल उनसे यह सब हेराफेरी सीख गया और कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में आकर यह रास्ता चुन लिया।
आपस में हैं सब रिश्तेदार
इस घटना में मास्टरमाइंड सहित सभी आरोपी आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। बताया जाता है कि मंडौरा निवासी इकबाल का लखनाका निवासी मुबारिक साला लगता है और लखनाका निवासी मुबारिक के बडे भाई का गोलपुरी निवासी शहीद साला लगता है। शहीद ने अपने गांव के दो और जुबैर और शौकिन को भी शामिल किया तथा बताया जाता है कि राजस्थान के थाना टपूकडा अंर्तगत उभाराका गांव निवासी तौफिक की गोलपुरी में ससुराल है।
Sir mare bhi 82100 ka fourd kiya hai in logo ne please mare bhi rupai dilaye
ReplyDeleteSir me bhilwara rajasthan se hu
ReplyDelete