हथीन: वल्र्ड पॉवर लिफ्टिंग लीग में (पीपीएल) हथीन निवासी कुलदीप शर्मा ने दो पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
वल्र्ड पॉवर लिफ्टिंग लीग प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के द्रोणाचार्य दा जिम फिटनेस फाऊंडेशन की तरफ से दिल्ली के मुखर्जी नगर में किया गया। जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेश तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
वल्र्ड पॉवर लिफ्टिंग लीग में हथीन निवासी कुलदीप शर्मा ने डेडलिफ्ट में कांस्य पदक और बैंच प्रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया है। कुलदीप की इस कामयाबी पर रोबिन माथुर, अरविंद उर्फ गब्बा, बाबा जिम के प्रदीप, मोहित राजपूत, सचिन, अमित सोनी, प्रदीप सोनी, कुवंरपाल आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उसे मुबारकबाद दी है। (रिपोर्टर - देवराज शर्मा)
Post A Comment:
0 comments: