Followers

मंढनाका गांव में बीटेक के छात्र को मारी गयी गोली

hathin-mandhnaka-village-news-youth-shooed-by-villagers

हथीन: मंढनाका गांव में बीटेक के एक छात्र को कथित रूप से गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। घायल को इलाज के लिए पलवल की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। घायल के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मंढनाका निवासी 21 वर्षीय धीरज शाम के समय अपने खेत पर गया हुआ था। आरोप है कि उसी वक्त गांव के त्रिलोक व खोकियाका निवासी गंगाराम व एक अन्य व्यक्ति ने धीरज को घेर लिया और उसे जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।

बताया गया है कि गोली धीरज की बाजू में लगी। परिजन घायल को इलाज के लिए पलवल अस्पताल लाए। धीरज के पिता उदयबीर का कहना है कि उसके बेटे का कोई विवाद भी नहीं था न ही कोई रंजिश थी। घायल की तरफ से मंडकोला पुलिस में त्रिलोक, गंगाराम व एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। मंडकोला पुलिस चौकी इंचार्ज हरीओम का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है। लेकिन मामले में कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: