फरीदाबाद: NIT विधानसभा में स्थित डबुआ पानी रोड का बहुत बुरा हाल है. यहाँ से चलना भी मुश्किल है, सर्दी के मौसम में भी इस सड़क पर पानी भरा पड़ा है, जगह जगह कीचड़ है जिसमें बाइक और पैदल चलना बहुत मुश्किल है, क्षेत्रवासियों को गंदगी में घुसकर गुजरना पड़ता है.
बरसात में यहाँ पर बहुत पानी भरता है, शहर वासियों को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं लेकिन इलाके में इनेलो पार्टी के विधायक नागेन्द्र भड़ाना को भाजपा सरकार से तालमेल बिठाने में दो साल लग गए. अब खट्टर सरकार ने इस रोड के लिए पैसा जारी किया है, लेकिन अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.
क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस रोड का निर्माण पूरा होगा और उन्हें नरक से निजात मिलेगी. फिलहाल इसकी हालत देखकर ऐसा लगता है कि अभी पांच-छः महीनें नरक से ही गुजरना पड़ेगा.
Post A Comment:
0 comments: