फरीदाबाद, 28 जनवरी: 'यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा' जी हाँ. इस तरह के स्लोगन आपको इस बार 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में देखने को मिलेंगे। इस बार सूरजकुंड मेले का थीम स्टेट देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश होगा। वहीं किर्गिस्तान इस मेले का पार्टनर कंट्री होगा।
मेले की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं, और खासकर इस बार मेले में दर्शको को स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग भी देखने को मिलेगी जिसके लिए बंगाल से हरियाणा टूरिजम ने ख़ास कारीगर बुलवाये है जो मेला प्रांगण में बनी सड़को को रंग बिरंगा लुक देने में जुटे हुए है. यूपी स्टेट के 150 क्राफ्टमैन और 300 से ज्यादा कलाकार इस मेले में हिस्सा लेंगे और अपनी कला के जौहर दिखाएँगे.
वहीँ पार्टनर कंट्री किर्गिस्तान के पचास क्राफ्टमैन और कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उत्तर प्रदेश के बनारस के घाट और आयोध्या की झलक भी दर्शक इस बार मेले में देख पाएंगे।
यूपी के मुख्य द्वार तैयार हो चुके हैं
मेला अधिकारी राजेश जून ने बताया कि इस बार मेले में पहली बार उत्तर प्रदेश थीम स्टेट होगा और लोगो को बनारस के घाट और आयोध्या की झलक मेले में देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश की कला को दर्शाने वाले मुख्य द्वार लगभग तैयार हो चुके है.
स्कूली बच्चों के लिए मेले में फ्री एंट्री
उन्होंने बताया की स्कूल द्वारा ग्रुप में आने वाले छात्रों के लिए मेले में एन्ट्री फ्री होगी जबकि विडो और स्वतंत्रता सैनानियों को टिकट में विशेष छूट मिलेगी। इसके अलावा मेला अथॉर्टी ने बुक माय शो के साथ एग्रीमेंट किया है जिसके चलते दर्शक ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग कर सकते है. साथ ही साथ मेला क्षेत्र में पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था को ट्रैफिक पुलिस देखेगी ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने मेला दर्शको से अपील की - कि हर साल की तरह दर्शक मेले में बढ़ चढ़कर आये और मेले को इंजॉय करें।
Post A Comment:
0 comments: