Followers

कोतवाली थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कमिश्नर ढिल्लो, मची अफरा तफरी

Faridabad Police Commissioner Amtabh Singh Dhillo visit Thana Kotwali Faridabad
faridabad-police-commissioner-amitabh-singh-dhillo-kotwali-thana

फरीदाबाद: ऐसा लगता है कि फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो कुछ सोचकर ही आये हैं, उन्होंने पहले दिन ही कहा था कि यहाँ का क्राइम ब्रांच अच्छा काम करता है लेकिन थाने के SHO थोड़ा ढीले हैं और हम इन्हें दौड़ाने की कोशिश करेंगे, उन्होंने सच में थानों को दौड़ाना शुरू कर दिया है. 

कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो आज थाना कोतवाली के औचक निरीक्षण पर पहुंचे, उनके पहुँचते ही थाने में अफरा तफरी मच गयी, किसी को उम्मीद नहीं थी कि कमिश्नर साहब बिना बताये आ जाएंगे. कमिश्नर ने पूरे थाने का जायजा लिया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाना कोतवाली सबसे व्यस्ततम थानों में से एक है, यहाँ पर 1 नंबर मार्किट की सभी शिकायतें आती हैं जिसमें चोरी, बदमाशी से लेकर डकैती तक शामिल होती हैं, इसके अलावा आपराधिक वारदातें भी आती हैं, यहाँ के अफसरों की सबसे अधिक शिकायत भी कमिश्नर ऑफिस में पहुँचती है. इसलिए यहाँ पर कमिश्नर ने एकाएक धावा बोल दिया और अधिकारियों को जनता की शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आदेश दिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: