Followers

8 मोटरसाइकिलों को उड़ा ले गया था ये चोर, फरीदाबाद पुलिस स्पेशल सेल सेक्टर-85 ने दबोच लिया

faridabad-police-sector-85-special-cell-arrested-thief-with-8-bike-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की सेटर - 85 की स्पेशल सेल को एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली है जो शहर से 8 मोटरसाइकिलें उड़ाकर यूपी लेकर भाग गया था लेकिन पुलिस ने चोर को भी धर दबोचा और आठों मोटरसाइकिलें भी बरामद कर लीं.

सूचना के अनुसार पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरेशी के दिशा निर्देश पर स्पेशल सेल सेक्टर - 85 प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक वाहन चोर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी का नाम बीर सिंह पुत्र गंगा राम (निवासी रसोली जिला बदायूं यूपी) है जो हाल में फरीदाबाद में गली नंबर 2, वजीर पुर रोड, भारत कॉलोनी, खेड़ीपुल फरीदाबाद में रहता है.

स्पेशल सेल सेक्टर - 85 के निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से आठ मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 5 मोटरसाइकिल जिला बदायूं यूपी से जबकि तीन मोटरसाइकिल छाता मथुरा यूपी से बरामद की गई है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह मंगल बाजार, खेड़ी पुल एवं अन्य भीड़-भाड़ वाली जगह से मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम देता था जिन्हें यूपी ले जाकर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये में बेच देता था।

आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए घिसी हुई चाबी रखता था जिस बाईक में चाबी लग जाती थी उसे चोरी कर लेता था। आरोपी ने बताया कि उसके दो साथी भोला एवं बलजीत भी इसी तरह की वारदात को अंजाम देते है, जो कि मथुरा जेल में बंद है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: