Followers

स्टोर का गेट तोड़कर चोर उड़ा ले गए लगभग 50,000 रुपये

chori-in-ballabhagarh-departmental-store-faridabad-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद में चोरी की घटनाएं जारी हैं, ऐसी ही एक घटना बल्लभगढ़ से आयी है जहाँ चोर ने डिपार्टमेंटल स्टोर का गेट तोड़कर लगभग 50,000 की नकदी उड़ा ले गए। घटना बल्लभगढ़ में सेक्टर 3 की है।

तस्वीर में नजारा बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में अग्रवाल आटा चक्की का है जहां चोर सीसीटीवी कैमरा तोड़कर और दरवाजे को मोड़कर अंदर घुसे और करीब 50000 की नकदी चोरी करके ले गए। दुकानदार मनीष अग्रवाल की मानें तो चोर उनकी दुकान में CCTV कैमरे को तोड़ कर आया और उसने बाहर के दरवाजे को मोड़ दिया।

इसके बाद चोर ने एक ब्लेड से उनके डिपार्टमेंटल स्टोर का ताला काटकर अंदर घुस आया। काफी देर तक अंदर घूमने के बाद उसने उनके गल्ले से लगभग 50000 की नकदी चोरी कर ली। मनीष की माने तो सुबह के समय जब वे डिपार्टमेंटल स्टोर को खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि CCTV टूटा हुआ है तथा बाहर का जाली का दरवाजा भी मुड़ा हुआ है। डिपार्टमेंटल स्टोर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान फैला हुआ था। यह देख उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई।

वही पुलिस की मानें तो सेक्टर 3 के अग्रवाल डिपार्टमेंटल स्टोर में चोरों ने चोरी की है। जाली के दरवाजे को मोड़कर और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के बाद चोर दुकान में घुसा था। सीसीटीवी में आई फुटेज को देखकर पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही चोर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: