Followers

दहेज़ के लालच में ससुराल वालों ने महिला को तेज़ाब पिलाकर मार डाला, हमेशा पीटता था लालची पति

women-killed-drink-tejab-by-husband-and-in-laws-in-palla-faridabad

फरीदाबाद: फरीदाबाद में दहेज के दानवों द्वारा एक और विवाहिता को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घटना फरीदाबाद के पल्ला इलाके की है। जहां पति, सास, ससुर और परिवार के कई अन्य सदस्यों पर विवाहिता को तेज़ाब पिला कर हत्या करने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ 304 बी, 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

बिहार के जिले समस्तीपुर के रहने वाले सज्जन झा है जो अपनी बेटी हमेशा के लिए खो चुके है। इनका आरोप है की उनकी बेटी को दहेज़ के दानवों ने केवल दहेज़ के लिए मौत के घाट उतार दिया। सज्जन झा की माने तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2012 में की थी उन्होंने बेटी की शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से 10 लाख रुपए खर्च किये थे। लेकिन बावजूद इसके तभी से उनकी बेटी को दहेज़ के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जाता था जिसके बारे में उनकी बेटी ने उन्हें कई बार बताया। 

बेटी के बार-बार कहने पर वह उसके पति और सास-ससुर से बात करने के लिए आये लेकिन उनकी बेटी के ससुराल वाले उन्हें मारने-पीटने पर उतारू हो गए, बाद में सामाजिक समझौता हुआ और वह अपनी बेटी का घर बिगड़ने के डर से बेटी को उसके हाल पर छोड़ कर चले गए। अब उन्हें पता चला की उनकी बेटी को तेज़ाब पिला कर हत्या हत्या कर दी गई है। अब बेटी को सदा के लिए खो चुका पिता न्याय की गुहार लगा रहा है और आरोपियों को सख्त-सख्त सजा की मांग कर रहा है.उसका कहना है की उसके नाती को भी उसके हवाले कर दिया जाये नहीं तो वह उसकी भी हत्या कर देंगे।

वहीँ इस मामले में पुलिस का कहना है की उन्हें मेट्रो अस्पताल से महिला की मौत की सूचना मिली थी जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे लेकिन महिला बयान देने की स्थिति में नहीं थी, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई फिलहाल मृतका के परिवार के बयान पर 5-6 लोगो के खिलाफ 304 बी, 34 IPC के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: