Followers

गरीबों की सेवा में जुटा विराट हिंदुस्तान संगम, पलवल में बनायी जरूरतमंदों की दीवार, बांटे कपडे

virat-hindustan-sangam-started-jarooratmandon-ki-diwar-in-palwal

पलवल: भारत सच में बदल रहा है क्योंकि अब हमारे देश के युवा अलग अलग संगठन बनाकर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आ रहे हैं, इसी तरह से विराट हिंदुस्तान संगम नामक संगठन भी गरीबों की सेवा करने के लिए जुट गया है.

दिनांक 10.12.2017 को 11 बजे विराट हिन्दुस्तान संगम द्वारा पलवल बस स्टैंड में ‘‘जरुरत मंन्दो की दीवार‘‘ का उद्घाटन किया गया।  जिस का उद्घाटन विराट हिन्दुस्तान संगम के  हरियाणा प्रदेश महामन्त्री दीपक चौधरी ने किया और इसमें हरियाणा प्रदेष सचिव दाऊ दयाल, पलवल जिला अध्यक्ष मुकेश तेवतिया, हरियाणा यूनियन के पूर्व अध्यक्ष जवाहार सिंह रावत, स्वीट् एंजेल स्कूल के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह व जनोली गांव के सरपंच बलदेव सिंह मंचाषीन रहे। 

मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष जयसिंह गु़लिया ने किया। दीपक चौधरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस दीवार के माध्यम से उन जरुरत मंन्दो की सहायता की जाएगी जिनके पास रहने को घर नहीं है सर्दी से बचने को कपडे नहीं है उन्होने बताया की दीवार पर छोटे बच्चे से लेकर बडे व्यक्तियो के गर्म कपडे उपलब्ध होंगे और संगठन के कार्यकर्ता कपडो को समय समय पर जरुरत मंन्दो तक पहुचॉएगे.

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेष तेवतिया ने अपील की कि हमारे संगठन का सभी सहयोग करें, जिनके पास अधिक कपडे है यहॉ पर छोड जाए और जिनको जरुरत है यहॉ से ले जाए। पलवल बस स्टैंड के सुपरवाईजर करतार सिंह डागर ने बहुत सहयोग दिया और बस स्टैंड चौकी इंचार्ज ने भी सहयोग देने का आष्वासन दिया.

इस अवसर पर संगठन के जिला स्तर के पदाधिकारी जिला सचिव महेश, सतवीर, पलवल नगर अध्यक्ष परम, उपाध्यक्ष रामानन्द, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रषान्त, सचिव देवेन्द्र षर्मा कार्यकर्ता सुनील मीणा, अमित तंवर, अजय, कपिल, मनोज बैसंला, विजय, दीपक डागर व अन्य उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: