Followers

विधायक नागेन्द्र भड़ाना बोले, जनता मेरी ताकत है, नहीं रहने दूंगा NIT के विकास में कमीं

mla-nagender-bhadana-inaugurated-samaypur-cemented-road

फरीदाबाद 25 दिसम्बर: एनआईटी विधानसभा-86 में विकास कार्यो की किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जायेगी और जनता को हर सुख सुविधाएं मुहैया कराना मेरा ध्येय है. यह उदगार एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भडाना ने राजीव कालोनी समय पुर (सोहना रोड) की आरएमसी सडक का शुभारंभ करते हुए कहे। यह सडक लगभग 200 मीटर की है। 

इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने नगेन्द्र भडाना का आभार जताया। नगेन्द्र भडाना ने कहा कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद से एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र आज विकास से पूरी तरह से सराबोर है। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की किसी प्रकार की कमी नहीं है। जनता को अच्छी सड़कें, पीने का पानी, सुंदर पार्क सभी चीजें मुहैया हो रही है जो कि आज तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जनता मेरी ताकत है और जनता के सभी सुख दुख मेरे अपने हैं क्योकि एनआईटी क्षेत्र मेरा परिवार है। 

इस अवसर पर नगेन्द्र भडाना ने लोगों को पूर्ण आश्वासन दिया कि आपकी कोई भी किसी भी तरह की समस्या है आप सीधे आकर मुझसे मिलें और उसको हल करवाने में कोई कमी नहीं छोडी जायेगी साथ ही अधिकारी अगर आपके काम ना करें तो भी मुझे बताएं क्योंकि यह अधिकारी आपके लिए है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: