हथीन पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के मामले में महलूका निवासी शौकत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शौकत पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल को छोडकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
हथीन पुलिस को सूचना मिली की महलूका गांव का शौकत नामक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर हथीन की तरफ आ रहा है। पुलिस ने विश्राम गृह के समीप नाका लगा दिया। थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर शौकत डर गया और मोटरसाइकिल छोड़कर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर शौकत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि शौकत पहले भी कई चोरियां कर चुका है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है, उसके पकडे जाने पर ही अन्य चोरियों का पर्दाफाश हो सकेगा.


Post A Comment:
0 comments: