फरीदाबाद: सोशल एक्टिविस्ट और युवा एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष बॉबी कटारिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है क्योंकि उन्होंने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर के खिलाफ अनाप शनाप बोलकर ना सिर्फ फरीदाबाद पुलिस से पंगा लिया है बल्कि अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय और मालिक धन सिंह भड़ाना के खिलाफ भी उल्टा सीधा बोला था, रीमा रॉय ने बॉबी कटारिया के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है.
अब फरीदाबाद पुलिस जांच कर रही है कि बॉबी कटारिया यह सब करता क्यों है, हमेशा उल्टी-सीधी वीडियो बनाता क्यों है और उसका इससे फायदा क्या होता है. सूत्रों के अनुसार पुलिस उसकी हर वीडियो बारीकी से देख रही है, जांच में पाया जा रहा है कि बॉबी कटारिया जान बूझकर उल्टे सीधे वीडियो बनाता है, पहले गाली देकर वीडियो हिट करता है और उसके बाद माफी मांगकर दूसरा वीडियो भी हिट कर लेता है, सोशल मीडिया पर उसका वीडियो जितना देखा जाता है उसे उतना अधिक फायदा होता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी कटारिया अधिकतर वीडियो में पुलिस को निशाना बनाता है और उनके खिलाफ खूब अनाप शनाप बोलता है, पुलिस की इमेज खराब है इसलिए लोग उसकी वीडियो खूब देखते हैं और उसको हीरो मानने लगे हैं लेकिन वह यह सब कुछ सिर्फ पैसे कमाने और अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए करता है, पुलिस को ऐसा लग रहा है कि वह अपने फॉलोवर बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए जान बूझकर पुलिस वालों की छवि खराब कर रहा है और युवाओं के मन में पुलिस के खिलाफ नफरत भर रहा है.
पुलिस बॉबी कटारिया का पिछला इतिहास भी खंगाल रही है, उसके बारे में यह भी पाया गया है कि उसे दारू पीने की लत है, अधिकतर वीडियो में वह दारू पीकर बोलता है. पुलिस उसके बाद में हर जानकारी इकठ्ठा कर रही है. जल्द ही बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया जा सकता है.
nice artical
ReplyDelete