सोशल एक्टिविस्ट और युवाओं के चहेते बॉबी कटारिया की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. आज उन्होंने अपना दूसरा ही रूप दिखाया है, पहले ऐसा लग रहा था कि बॉबी कटारिया घमंडी हैं और सिर्फ अपशब्दों के जरिये लोगों को हड़काना ही जानते हैं लेकिन अब बॉबी कटारिया ने अपना सभ्य और नरम रूप दिखाया है, बॉबी कटारिया ने आज गुर्जरों से हाथ जोड़कर माफी माँगी है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है, लोग कह रहे हैं कि जो अपनी गलती के लिए माफी मांग ले उससे बढ़कर कोई इंसान नहीं है, एक ने कहा कि बॉबी बहुत अच्छे इंसान हैं वे अच्छा काम कर रहे हैं. आप भी देखिये लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं -
बॉबी कटारिया ने क्यों मांगी माफी
बात दरअसल यह थी कि कुछ दिनों पहले अरावली स्कूल की बस से एक बच्ची का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसका पैर कट गया और आधा शरीर बेकार हो गया, उसी बच्ची के इलाज के लिए बॉबी कटारिया ने स्कूल मालिक धन सिंह भड़ाना और प्रिंसिपल रीमा रॉय को धमकी दी थी, उन्होंने कहा था कि अगर उनकी बच्ची का पैर काट लिया जाए और उन्हें सिर्फ 2 लाख रुपये देकर भगा दिया जाए तो उन्हें कैसा लगेगा, मैं धन सिंह भड़ाना और रीमा रॉय को 8 लाख रुपये देने को तैयार हूँ लेकिन उन्हें अपनी बच्ची का पैर कटवाना पड़ेगा.
बॉबी कटारिया की इसी धमकी को गुर्जरों ने अपने ऊपर मान लिया क्योंकि अरावली स्कूल के मालिक धन सिंह भड़ाना गुर्जर समाज से हैं, इसके बाद कई गुर्जरों ने बॉबी कटारिया को धमकी देनी शुरू कर दी, कुछ लोगों ने उन्हें फोन करना भी शुरू कर दिया, इसी बात को देखते हुए उन्होंने कहा कि मैंने गुर्जर देखकर धन सिंह भड़ाना को धमकी नहीं दी थी, वह अमीर आदमी हैं और बच्ची का आराम से इलाज करा सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया तो मैंने धमकी दी लेकिन अगर गुर्जरों को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूँ.
बॉबी कटारिया ने यह भी कहा कि अगर धन सिंह भड़ाना बच्ची के इलाज के लिए पैसा नहीं देना चाहते तो कोई बात नहीं, हम खुद उस बच्ची के इलाज की व्यवस्था करेंगे, हम घर घर जाएंगे और लोगों से 1-1 रूपया दान करने के लिए कहेंगे, कुछ पैसे हमारी NGO देगी. हम उस बच्ची को उसके हाल पर नहीं छोड़ सकते, मैं गुर्जर भाइयों से भी अपील करता हूँ कि बच्ची के इलाज में मदद करें और जातिवाद में पड़कर मेरा रास्ता ना रोकें क्योंकि मैं जितने दिन और जिन्दा रहूँगा, कुछ लोगों की और मदद हो जाएगी.
बॉबी कटारिया पर दर्ज हुई FIR
बॉबी कटारिया ने भले ही धन सिंह भड़ाना को धमकी देने के लिए गुर्जरों से माफी मांग की है लेकिन सड़क दुर्घटना पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय और मालिक धन सिंह भड़ाना से पैसे मांगकर और उन्हें बुरी तरह धमकाकर सोशल एक्टिविस्ट बॉबी कटारिया बुरे फंसे हैं, फरीदाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की धारा 385,385,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रीमा रॉय ने भूपानी थाने में दी गयी शिकायत में बताया कि बॉबी कटारिया ने फेसबुक पर लाईव आकर उन्हें व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी एवं उनसे पैसों की मांग की। जिससे उनका परिवार में सदमें में है। उन्होंने बॉबी कटारिया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है.
Post A Comment:
0 comments: