Followers

बॉबी कटारिया के खिलाफ फरीदाबाद में दर्ज हुई थी FIR, गुरुग्राम पुलिस ने रात में उठा लिया

bobby-kataria-yuva-ekta-foundation-president-arrested-in-gurugram

फरीदाबाद: युवा एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष बॉबी कटारिया के खिलाफ कुछ दिनों पहले फरीदाबाद के भूपानी थाने में FIR दर्ज हुई थी, इसपर कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम की पुलिस ने उन्हें कल रात 12 बजे उठा लिया, उस वक्त बॉबी कटारिया मूवी देखने निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके सेक्टर 9 की चौकी में बंद कर दिया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी कटारिया के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने कुछ दिनों पहले FIR दर्ज की थी, उसके खिलाफ अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय और स्कूल मालिक धन सिंह भड़ाना को धमकी देने का आरोप है. बॉबी को गिरफ्तार करने के बाद शायद उसे फरीदाबाद पुलिस के पास भेज दिया जाय.

बॉबी कटारिया गिरफ्तारी के बाद उसके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि लोगों को डर है कि पुलिस उसके साथ कुछ गलत कर सकती है.

सूचना के अनुसार बॉबी कटारिया को रात 12 बजे गिरफ्तार किया गया. बॉबी उस वक्त मूवी देखने आया था, उसके घर वालों का कहना है कि उसको गिरफ्तार करते वक्त FIR की कोई कॉपी भी नहीं दी गयी, उसको गिरफ्तार करके सेक्टर 9 के पुलिस थाने में ले जाया गया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बॉबी को गिरफ्तार करने का एक और कारण यह हो सकता है, कल उसने एक वीडियो जारी किया था जिसमें गुरुग्राम के सेक्टर 10A के SHO संदीप और सेक्टर 9 के SHO घनश्याम के खिलाफ जमकर उल्टा-सीधा बोला था, खूब गालियाँ भी दी थी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: