पलवल वैसे तो कांग्रेस का गढ़ है लेकिन 2014 लोकसभा चुनावों में पलवल की जनता ने मोदी लहर में कृष्ण पाल गुर्जर को जमकर वोट दिए थे, इस आशा के साथ कि हमारे अच्छे दिन आएँगे, हालाँकि पलवल की जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करण सिंह दलाल को अपना विधायक आत्मघाती फैसला किया जिसकी वजह से वहां कर विकास रुक गया.
पलवल से हसनपुर रोड की हालत खस्ताहाल है, लोगों को कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, इसलिए जनता ने अपने लोकसभा सांसद और मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मांग की है कि यह रोड जल्द से जल्द बनाया जाय.
मोदी सरकार में सिर्फ डेढ़ साल बचे हुए हैं जबकि खट्टर सरकार के दो साल बचे हुए हैं, गुर्जर ने 6 महीनें पहले ही रोड बनाने का वादा किया था लेकिन वह शायद भूल गए. जनता कृष्ण पाल गुर्जर से मांग कर रही है कि यह रोड बनाकर उनके भी अच्छे दिन लाये जाँय, इस रोड से रोजाना लाखों लोगों का आना जाना है लेकिन लोग धक्के खाने को मजबूर हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पलवल से बडोली का रास्ता तो बहुत ही खस्ताहाल है, लोहागढ़ के पास जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं, होशंगाबाद, रसूलपुर में भी बड़े बड़े गड्ढे हैं, इस रोड पर चलना मुश्किल है लेकिन मजबूरी वश लोगों को इस रोड का इस्तेमाल करना ही पड़ता है. देखें VIDEO.
Post A Comment:
0 comments: