Followers

कमाई का मस्त फ़ॉर्मूला, हर चौराहे पर खुलवा दी दारू की दूकान, दूसरी तरफ पीने वालों का धड़ाधड़ चालान

faridabad-police-action-against-drink-drive-104-people-fined

फरीदाबाद: खट्टर सरकार हरियाणा की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए काफी हद तक दारू पर निर्भर है, जितना अधिक दारू बिकेगी उतना ही अधिक सरकार की कमाई होगी इसलिए पिछले एक साल में हर चौराहों पर हर रिहाइशी कॉलोनियों में दारू की खुलवा दी गयी, पहले ये ठेके नेशनल हाईवे पर खोले जाते थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी ठेके हाईवे से उठकर सार्वजनिक स्थानों पर खोल दिए गए.

एक तरफ हरियाणा सरकार ने पैसे कमाने के लिए हर चौराहे पर दारू की दुकान खुलवा रखी है साथ ही मधुशालाएँ भी खोली गयी हैं ताकि लोग आराम से दारू पी सकें, दूसरी तरफ फरीदाबाद पुलिस ने हर तरफ नाके लगा रखे हैं ताकि दारु पीकर गाडी चलाने वालों से जुर्माना वसूल सकें, यानी दोनों तरफ से सरकार की कमाई.

कल पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर डी.सी.पी ट्रैफिक विरेेंद्र विज के नेत्रत्व में ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस फरीदाबाद ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो के 104 चालान किए है। विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान कल दिनांक 17.11.17 को फरीदाबाद शहर के विभिन्न एरिया में चलाया गया था जिसके दौरान ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने मिलकर ड्रिंक एन्ड ड्राइव के विशेष अभियान के तहत 104 चालान किए है।

विरेन्द्र विज ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो को सूचित किया है कि शराब पीकर गाडी न चलाए। अपनी व किसी और की जान को जोखिम में न डाले शराब पीकर गाडी चलाने से दुर्घटना हो सकती है। शराब पीकर गाडी चलाने वाले चालको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: