फरीदाबाद: शहर की डबुआ कालोनी में रहने वाले युवा समाजसेवी रितेश अरोड़ा पर किसी धारदार हथियार से हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग दस बजे ये बारदात हुई है। रितेश को बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनके मुहँ पे लगा 8 टांके लगाए गए हैं। रितेश का कहना है कि उनके घर के पास में गब्बर नाम का एक नशेड़ी युवक रहता है जो हमेशा नशे में रहता है और हमेशा गाली-गलौज करता रहता है।
रितेश ने बताया कि आज सुबह भी वो गाली दे रहा था तो रितेश ने उससे कहा कि यहाँ गाली अच्छी बात नहीं है क्यू कि यहाँ पारिवारिक लोग हैं, महिलाओं के सामने ऐसी गाली मत दो, रितेश की सलाह गब्बर को अच्छी नहीं लगी, उसनें तुरंत ही किसी नुकीली चीज से से उनपर वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
रितेश का कहना है कि हमला करके गब्बर वहां से भाग गया। उन्होंने बताया कि ये अपने घर में भी लोगों से लड़ता रहता है और आज ही उसकी पत्नी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस से शिकायत की है।
Post A Comment:
0 comments: