पलवल: 19 अक्तूबर,2017 उपायुक्त मनीराम शर्मा ने वीरवार को दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत पलवल शहर में साईकिल द्वारा विभिन्न मार्गों से घुमते हुए हुए शहर में सफाई व्यवस्था, बाजार में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक तथा मिठाईयों की दुकानों का निरीक्षण कर जायजा लिया। दीपावली पर्व के दौरान उपायुक्त मनीराम शर्मा अपने कैम्प कार्यालय से साईकल द्वारा पलवल शहर में सफाई व्यवस्था, मिठाईयों की दुकानों व कहीं पटाखों की बिक्री तो नहीं हो रही का जायजा लेने निकल पड़े। उन्होंने कै:म्प कार्यालय से आगरा चौक, मीनार गेट, कमेटी चौक, बस स्टैंड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुँचे और वहां पर भी उन्होंने साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त मण्डी से होते हुए अलावलपुर चौक, बस अड्डा, किठवाड़ी चौक, रसूलपुर चौक होते हुए वापिस अपने कैम्प कार्यालय में पहुंचे।
Faridabad News



Post A Comment:
0 comments: