Followers

फरीदाबाद के गुंडों बदमाशों की अब खैर नहीं इंस्पेक्टर सुरेश भडाना की वापसी



फरीदाबाद, 25 अक्टूबर: पलवल क्राइम ब्रांच में रहते हुए इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने कई बड़े अपराधियों को दबोचा था जिसके बाद वो SHO भूपानी और फिर थाना कोतवाली के SHO बने। उसके बाद उन्हें फिर SHO भूपानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

अब जानकारी मिल रही है कि इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना को क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है जबकि बड़खल क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विमल कुमार क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की जिम्मेदारी संभालेंगे। 

सुरेश भड़ाना क्राइम ब्रांच में रहते हुए काफी अच्छे काम कर चुके हैं इसलिए उनकी क्राइम ब्रांच में फिर वापसी हुई है। अपराधी सावधान रहें क्योंकि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के कई युवा अधिकारी अपराधियों को दबोचने में ज्यादा देर नहीं लगाते।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: