Followers

ट्रेनों में चढ़ने के लिए हो रही धक्कामुक्की, हो रहे हैं हादसे

faridabad-trains-crowd-due-to-chhath-pooja-in-bihar-latest-news

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर: दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को भी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। बल्लभगढ़, न्यू-टाउन और ओल्ड फरीदाबाद से होते हुए पुरानी दिल्ली एवम नई दिल्ली जाने वाली शटल व लोकल ट्रेनों में यात्रियों की मारामारी रही।

बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सामान लेकर स्टेशनों पर डटे रहे। जो भी दिल्ली जाने के लिए ट्रेन आती उसमें चढ़ने के लिए टूट पड़ते। सुबह आठ बजे से शाम तक यही स्थिति बनी रही। 25 अक्टूबर काे छठ पर्व है। फरीदाबाद व बल्लभगढ़ में पूर्वांचल व बिहार के करीब आठ लाख लोग रहते हैं। इन लोगों को साल में एक बार ही घर जाना होता है।

दीपावली के पहले भी बड़ी संख्या में लोग घर जा चुके हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें दीपावली पर टिकट नहीं मिला और वह घर नहीं जा पाए। इसलिए वह अब घर जाने के लिए निकले हैं।

 सुबह आठ बजे के बाद से ही दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सामान व बच्चों को लेकर चढ़ने वाले लाेगों की भीड़ थी। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। यही नहीं टिकट काउंटरों पर भी पूरे दिन लाइनें लगी रहीं।

ट्रेन में चढ़ने के लिए छूट रहा पसीना

भीड़ का अालम यह है कि ट्रेनों में चढ़ना आसान नहीं है। क्योंकि जितनी यात्रियों की संख्या है उससे अधिक तो उनके पास सामान है। साथ ही छोटे-छोटे बच्चे। बल्लभगढ़, न्यू-टाउन और ओल्ड स्टेशन होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों का मात्र यहां दो मिनट रुकने का समय है है। ऐसे में सामान व बच्चों को लेकर चढ़ना मुश्किल होता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: